बिहार राज्य के नालंदा जिला के नगरनौसा प्रखंड से रिंकू कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं वे हुनर बाज़ कार्यक्रम को सुनती हैं उनका कहना है वे पुरानी साड़ी को काटकर पैर पोछने का बनाती हैं। इससे सुन्दर सा पैर पोछना भी बन जाता है जिससे उनका पैसा भी बचता है और ठंड के दिन में उनको पैर पोछने से राहत भी मिलती है