बिहार राज्य के नालंदा जिला से संयुक्ता देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रियंका कुमारी से बातचीत की। बातचीत में प्रियंका कुमारी ने बताया कि मोबाइल वाणी पर चल रहा हुनरबाज़ कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनती हैं। प्रियंका कुमारी का कहना है छोटी से छोटी चीजें उपयोगी होती हैं उनको हुनरबाज़ कार्यक्रम सुनने से केले के हर भाग उपयोगी होता है इसकी जानकारी मिली। साथ ही उनका कहना है सबके अंदर कुछ करने का हुनर होता है उन्होंने अपने अंदर के हुनर को पहचाना और उनके ऊँगली में दर्द था फिरभी वे फ़ाइनल एग्जाम में बैठकर एग्जाम दी