बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड कराइपरसुराई से संजुक्ता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि हुनरबाज़ ककार्यक्रम बेहतरीन कार्यक्रम है इस कार्यक्रम में माला की कहानी से सीखा कि फल और सब्जियाँ कैसे ताज़ा रख सकते है। सब्जियों को ज्यादा समय के लिए ताजा रखने के लिए जमीन में खड्डा खोदकर उसके चारो तरफ पानी भरकर मटके में सब्जी रख देते है जिससे मटका ठंडा रहता है और सब्जियाँ ताज़ा रहती है। संजुक्ता देवी ने आगे बताया कि सभी के पास कोई ना कोई हुनर होता है उसे छिपाना नहीं चाहिए