बिहार राज्य के जिला नालंदा के नगरनौसा से हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रही है कि वो कोरोना से बचने के लिए मास्क का उपयोग करती है साथ ही ल;ोगों से दो गज्ज की दूरी बना कर तथा अपने हांथों को साबुन से धोती है। आगे कह रही है कि उन्होंने कोरोना का पहला टीका लगवा लिया है दूसरा का समय आने पर उसे भी जल्द ही लगवा लेंगी
