बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड कराइपरसुराई पंचायत मकरोता से सयुंक्ता देवी ने शादी की उम्र के विषय पर एक श्रोता से साक्षात्कार लिया। श्रोता ने कहा सरकार ने लड़की की शादी की उम्र 18 से बढाकर 21 कर दिया है जो अच्छा नहीं है क्यों की गरीब आदमी ज्यादा लम्बे समय तक बच्चो की देखभाल नहीं कर सकता है क्यों के उसके ज्यादा बच्चे होते है तो वह जल्दी ही लड़की की शादी करना चाहता है और गरीब आदमी को डर भी रहता है अगर शादी से पहले लड़की ने भाग कर किसी गलत लड़के से शादी कर ली तो समाज में उनकी इज्जत ख़राब हो जाएगी।