बिहार राज्य के जिला नालंदा के प्रखंड नगरनौसा से दीपा ने लड़का लड़की एक समान के विषय पर सुशीला कुमारी से साक्षात्कार लिया। सुशीला कुमारी ने कहा लोग बेटी के होने पर गर्भपात करवा लेते है यह बहुत ही गलत है। बेटा के समान ही बेटी को भी पढ़ाना चाहिए और पैतृक संपत्ति में भी बेटी को बराबर हक़ मिलना चाहिए।