बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड के बेल्ची पंचायत से नीलम देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शकुन्तला देवी से बातचीत किया। बातचीत में शकुन्तला देवी ने बताया की वे मोबाइल वाणी की नियमित श्रोता है। मोबाइल वाणी के माध्यम से शकुन्तला देवी को आवास योजना के फॉर्म भरने से सम्बंधित जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद शकुन्तला देवी ने ब्लॉक में जा कर आवास योजना का फॉर्म भर दिया है। जानकारी के लिए शकुन्तला देवी मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रही है।