बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के लोहरा पंचायत से नीलम कुमारी मोइली वाणी माध्यम से बताना चाहते की, लड़कियों की शादी 18 वर्ष के बाद ही करे माता पिता।कम उम्र में शादी करने से लड़कियों के स्वास्थ पर असर पड़ता है, कम उम्र में शादी करने और बच्चा होने से माँ और बच्चा दोनों को खतरा होता है।