बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से विद्या कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, मुन्नी अपनी दोस्त सिमा की शादी में गयी थी।तो सिमा के पिता ने कहा की एक अच्छा रिस्ता आया है, मुन्नी के लिए तो मुन्नी के पापा ने कहा की मुन्नी तो अभी दसवी कक्षा में पढ़ रही हैं और उसकी उम्र भी नहीं हुई है शादी के लिए।तो इस पर सिमा के पिता ने हँस कर कहा की पढ़ाई लिखाई तो चलती रहती है।अच्छा रिश्ता बार बार नहीं मिलता है।