बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड हरनौत पंचायत लोहरा से पूजा कुमारी ने मेरी आवाज़ मेरी पहचान के माध्यम से बताया कि उनकी सहेली नीतू कुमारी के माता पिता नीतू कुमारी का बाल विवाह करवाना चाहते थे। बाल विवाह का कारण पूछा गया तो नीतू ने बताया कि वे लोग गरीब है इसलिए ये लोक के घर में शादी कम उम्र में ही कर दिया जाता है। इसके बाद पूजा कुमारी ने नीतू कुमारी की माँ से बात कर के उन्हें समझने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मानी। जिसके बाद नीतू ने उन्हें मुन्नी की कहानी सुनाया और 1098 पर कॉल कर के शिकायत दर्ज करवा दिया। साथ ही पूजा कुमारी ने बताया की अब ये शादी रोक दी गयी है। विस्तारपूर्वक खबर के लिए क्लिक करे ऑडियो पर।