बिहार राज्य के नालंदा जिला के प्रखंड हरनौत के गांव नेहुँसा से परमिला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, जहा भी महिलाये किसी भी कार्यक्रम में रहती है।वहा पर महिलाओ को समझाये की लसड़कियो की शादी 18 साल से कम उम्र में नहीं चाहिए।कम उम्र में शादी करने और बच्चा होने से लड़कियों के स्वास्थ पर असर पड़ता है।लड़कियों को पढ़ाई लिखाई पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि अगर वो पढ़ी लिखी रहेंगी तब उनका पूरा परिवार शिक्षित होता है।