बिहार राज्य के नालंदा जिला हरनौत प्रखंड के लोहरा पंचायत से सबिता देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके घर के पास बाल विवाह हो रहा था। जहाँ पर उन्होंने जाकर उनको समझाया लेकिन वे नहीं समझे तब सबिता देवी ने उनको बोलै यदि वे बाल विवाह नहीं रोकेंगे तब महिला हेल्पलाइन के नंबर पर कॉल कर देंगे। तब उनलोगों ने बाल विवाह को रोका।