बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से पुजा कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि वे मुन्नी की कहानी सुनती हैं जो उनको बहुत अच्छा लगता है और साथ ही उन्होंने बताया कि उनके घर के पास एक सहेली है जिसका कम उम्र में शादी हो रहा था जिसको जानने के बाद पुजा ने उनकी माँ से उनकी शादी कम उम्र में करने के लिए मना की और उसकी सहेली को आगे पढ़ाने की बात की। फिर भी उसके माता पिता नहीं माने तो पुजा ने उन्हें मुन्नी की कहानी सुनायी।