बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के लोहरा गाँव से निशा कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि उनको मेरी आवाज़ मेरी पहचान में मुन्नी की कहानी सुनना बहुत अच्छा लगता है। साथ ही मुस्कान कुमारी ने बताया कि मुन्नी की कहानी में बाल विवाह नहीं करने के बारे में बताया गया। कम उम्र में शादी करने से शारीरिक और आर्थिक दोनों हानियाँ होती है। यदि कोई बाल विवाह करता है तो उसे मना करना है। यदि मना करने पर भी नहीं मानता है तो परिवार निवारण समिति पर कॉल करके शिकायत करना चाहिए।