बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड हरनौत पंचायत लोहरा से मोनी कुमारी ने मेरी आवाज़ मेरी पहचान के माध्यम से बताया कि मेरी आवाज़ मेरी पहचान में मुन्नी की कहानी सुनने से इनके सोंच में आया बदलाव। मोनी कुमारी की माँ इनकी शादी कम उम्र में ही करवाना चाहतीं थी। जिसके बाद मोनी कुमारी ने अपनी माँ को समझाया कि कम उम्र में शादी नहीं करना चाहिए और वे अभी शादी नहीं करना चाहतीं है। अब मोनी कुमारी की माँ शादी नहीं करवाने के लिए मान गई है और मोनी कुमारी को आगे पढ़ा रहीं है।