माधोपुर ग्राम से मीना कुमारी ने बताई कि मेरी आवाज मेरी पहचान को मैं रोज सुनती हूं और इसमें बाल विवाह के बारे में जो बताता है यह मुझे बहुत अच्छा लगा और मैं इससे बाल विवाह की शिकायत करने का जो नंबर है 1098 उसकी जानकारी भी हुआ और मैं अपने आसपास की जब बाल विवाह होगा किसी को तो उसमें मैं जरूर आवाज उठाऊंगी और उसका बाल विवाह रोकने की कोशिश करूंगी।