बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के कोलामा गांव से रीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि जब से उन्होंने मुन्नी की कहानी को सुना है जिसे सुनकर बहुत लगा। इस कहानी में बताया गया है कि लड़कियों की कम उम्र में शादी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने बताया की उनकी बड़ी दीदी और जिला अपनी बेटी की शादी कम उम्र में करना चाहते है और वे लोग लड़का देखने भी जा रहे थे इस दौरान उन्हें पता चला फोन के माध्यम से तो उन्होंने अपनी दीदी को मना किया अपनी दीदी को बताया कि कम उम्र में शादी करने से लड़की की जिंदगी ख़राब हो जाती है इस बात को उनके जीजा और दीदी मान गए और उन्होंने कहा की वे अपनी लड़की की शड़फी 18 वर्ष हो जाने पर करेंगी