Transcript Unavailable.

जखनियां ब्लाक के रेवरिया दलित बस्ती में चंदा देवी नामक युवती किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन करती थी लेकिन लॉकडाउन होने से यह से उनकी जीविकोपार्जन पर संकट आ गया। उन्होंने अपनी समस्या गाजीपुर मोबाइल वाणी पर बताई थी और गाजीपुर मोबाइल वाणी के संवाददाता रमेश सोनी ने खबर चलाकर खबर को अधिकारियों से लेकर बीजेपी के नेताओं तक फॉरवर्ड किया गया था। जिस को संज्ञान में लेकर 18 दिन बाद जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने 10 दिन का राशन मोदी किट के रूप में दीया। चंदा देवी ने गाजीपुर मोबाइल वाणी को धन्यवाद दीया।

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला से रमेश सोनी ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि रेवरिया ग्राम की हेमा भारती द्वारा गाज़ीपुर मोबाइल वाणी पर दिनांक 20-05-2020 को एक खबर रिकॉर्ड करवाया गया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें लॉक डाउन के दौरान अनाज़ को लेकर बहुत समस्या हो रही थी।ख़बर रिकॉर्ड करने के बाद गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस खबर को संज्ञान में लिया गया और ब्लॉक के अधिकारियों से बात की गई। जिसके पश्चात हेमा भारती को दिनांक 10-06-2020 को जखनियाँ ब्लॉक के एडीओ पंचायत फैज अहमद द्वारा 10 दिन का भरपूर राशन दिया गया। इस सम्बन्ध में हेमा भारती ने कहा कि उन्हें गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के संवाददाता रमेश सोनी के सहयोग से राहत किट में चावल,दाल ,तेल,साबुन,बिस्कुट आदि मिला। इस सराहनीय कार्य के लिए वो गाज़ीपुर मोबाइल वाणी की शुक्रगुज़ार है ।

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड अंतर्गत रेवरिया ग्राम से सुषमा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से वो लॉक डाउन के कारण बहुत परेशान है। उनकी छोटी सी बच्ची है। सुषमा बहुत तकलीफ़ में है। उन्हें सहायता चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड के ग्राम रेवरिया से हेमा भारती ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके चार छोटे बच्चे है। लॉक डाउन में खाने पीने की बहुत समस्या है। उन्हें सहायता चाहिए