उप डाकघर बिरनों में बनता है आधार कार्ड जो भी स्रोता बन्धु इधर -उधर भटक रहे हैं उनको बताना चाहूंगा कि आप आसानी से बिरनों थाना के पास उप डाकघर बिरनों में जाकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं या फिर संसोधन करवा सकते हैं सुनें पूरी जानकरी ........
गाजीपुर जनपद के उप डाकघर बिरनों मे युवा व क्षेत्रीय लोगों के जरूरी कागजात व आवेदन समय से पोस्ट न होने से हो रही है परेशानी जिससे लोगों को इधर -उधर भटकना पड़ रहा है !पूरी जानकारी के लिए सुनें यह सन्देश ........
गाजीपुर मोबाइल वाणी कि श्रोता बंधुओं का स्वागत करते हुए हम अन्य किसानों का भी स्वागत करते हैं कि आप सब की देन से बाजारों में नई सब्जियां नई फसलें मिलती हैं कुछ क्षेत्रों में उसकी बुवाई होती है तो कुछ क्षेत्रों से यह सब्जियां बाजार में अवलेबल करा दी जाती जिसके लिए आप सभी किसानों का आभार व्यक्त करते हुए गाजीपुर मोबाइल वाणी आप के जरिए आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए आपके हर कदम - कदम से मिलाकर चलने के लिए तैयार है बस आप अपनी समस्या गाजीपुर मोबाइल वाणी पर उपलब्ध कराएं हम आपके समस्या का समाधान वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कराने का प्रयास करेंगें सुने पूरी जानकारी..........
खबर का हुवा असर हरदासपुर खुर्द में डेंगु जाँच करने पहुँची चिकित्सकों की टीम लोगों की जाँच कर दवा दी और मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी व घर के आस-पास साफ -सफाई ,गन्दे पानी में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करनें की सलाह दी । साथ ही मृतक की घर पहुँच कर अन्य सदस्यों की जाँच कर उचित सलाह दी।
जनपद -गाजीपुर के जखनियां ब्लॉक के हरदासपुर खुर्द में ड़ेंगू बुखार से कुच्छ दिनों से पीड़ित सुमित्रा देवी की आज दिनाँक 16/11/2019सुबह ही मृत्यु हो गई जिनका कुच्छ दिनों से चल रहा था इलाज ।
ज्वाइन इंडियन नेवी में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली है जिसका फॉर्म 29 नवंबर 2019 से भरा जाएगा जिसमें जनरल ओबीसी के लिए ₹205 का शुल्क रखा गया है और एसटी एससी के लिए कोई शुल्क नहीं है विस्तृत जानकारी के लिए सुने ऑडियो को
इंडियन सैटेलाइट रोहिणी ऑर्गेनाइजेशन इसरो में 90 पदों पर भर्ती निकली है जिसमें आईटीआई पास विद्यार्थी आवेदन दे सकते हैं विस्तृत जानकारी के लिए सुने ऑडियो को
3 वर्ष पूर्व में हुई नोटबंदी पर एक चर्चा आइये सुनते हैं क्या है आम लोगों की राय..............
यातायात के नियमों को देखते हुए फैशन में लोग घर से निकलने के बाद हेलमेट भूल जा रहे हैं वहीं यदि पुलिस चेकिंग का डर सताता है तो लोग दूसरों का भी हेलमेट पहनकर रफूचक्कर हो जाते हैं जिससे आए दिन हेलमेट चोरी की शिकायत व घटनाएं ज्यादा होती जा रही है.........
डेंगू बुखार के रोकथाम के लिए एक सुन्दर सुझाव जिससे आप कुच्छ सावधानी अपनाकर इस खतरनाक जानलेवा बीमारी से बच सकते हैं तो सुनते हैं पूरा सन्देश .............