डीआरडीओ यानी डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट संस्थान ने 1817 पदों पर भर्ती निकाली है जिसका फॉर्म 23 दिसंबर से 23 जनवरी के बीच भरा जाएगा अधिक जानकारी के लिए सुने ऑडियो को
बेशहारा पशुओं से ग्रामीण परेशान हैं जिसको लेकर पूरे गाँव के लोग इकठ्ठा हो कर पशुओं से अपनी फसल की रच्छा कर रहें हैं जिनके लिये कोई उचित व्यवस्था नही है ।
गाजीपुर जनपद के जलालाबाद क्षेत्र में पीने के लिए पानी की उचित साधन मात्र एक सहारा टँकी के पानी का ही सहारा है जिससे पानी टंकी जलालाबाद के पूरे क्षेत्र में टंकी का पानी न आने से जनता परेशान है जो पिछले 24 घंटे से पानी नही आ रहा है ।
Transcript Unavailable.
आज की जानकारी आप सभी पाठकों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। मैं आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताऊंगा जो लगभग सभी ने देखा होगा और इससे दूर हटकर निकल जाते होगें। मगर जब मैं आपको इसके फायदे बताऊंगा तो आप इसको खोजते हुए घूमेंगे। मैं आज आपको आक या मदार के बारे में बताऊँगा। इसके हमारे जीवन में क्या फायदे हैं, और पौधे का कौन कौन सा अंग हमारे काम में आता है। अगर आप शुगर की बीमारी से पीड़ित है तो इसके पत्ते को उल्टा करके अपने पैर के तलवे पर रखकर मोजा पहन लें और दिन भर कहीं भी घूमें शाम को इसको निकाल दे, एक सप्ताह में आपका शुगर लेवल सामान्य हो जाएगा। इसके साथ ही आपका बाहर निकला पेट भी बहुत कम हो जायेगा। आज की जानकारी आप सभी पाठकों के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। मैं आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताऊंगा जो लगभग सभी ने देखा होगा और इससे दूर हटकर निकल जाते होगें। मगर जब मैं आपको इसके फायदे बताऊंगा तो आप इसको खोजते हुए घूमेंगे। मैं आज आपको आक या मदार के बारे में बताऊँगा। इसके हमारे जीवन में क्या फायदे हैं, और पौधे का कौन कौन सा अंग हमारे काम में आता है। अगर आप शुगर की बीमारी से पीड़ित है तो इसके पत्ते को उल्टा करके अपने पैर के तलवे पर रखकर मोजा पहन लें और दिन भर कहीं भी घूमें शाम को इसको निकाल दे, एक सप्ताह में आपका शुगर लेवल सामान्य हो जाएगा। इसके साथ ही आपका बाहर निकला पेट भी बहुत कम हो जायेगा।
2021 की जनगणना(Census) में पहली बार नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) तैयार किया जा रहा है. एनपीआर देश में सरकार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को सुलझाने में मदद करेगा. सरकार की गाइडलाईन है कि जनगणना(Census) के लिए 50 साल से कम आयु के प्रगणक का चयन करना है. 2021 की जनगणना(Census) की तैयारियों ने तेजी पकड़ ली है. बड़ी बात यह है कि जनगणना(Census) का कार्य पेपरलैस होकर सीधे स्मार्ट फोन से हो इसके लिए 50 वर्ष से कम आयु वाले कर्मचारियों को ही प्राथमिकता दी जा रही है. जनगणना(Census) में इस बार आपको अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज कराना होगा. इसके साथ ही गणनाकार आपके घर पर तब तक आता रहेगा और पूछताछ करता रहेगा जब तक आप पोर्टल पर ऑनलाइन सारे सवालों के जवाब दर्ज नहीं कर देते. गणनाकार से वादा करके आप ऑनलाइन ब्योरा दर्ज करने से बच नहीं पाएंगे. जो लोग ऑनलाइन पोर्टल पर खुद ब्योरा दर्ज नहीं करना चाहते वह गणनाकार को सवालों के जवाब देंगे और आपके सामने ही गणनाकार या तो कागज की शीट पर या फिर स्मार्ट मोबाइल के एप्प पर आपके जवाब दर्ज करेगा. यदि कोई भी प्रगणक इस कार्य में लापरवाही करता है तो 3 साल की सजा के साथ जुर्माने का प्रावधान है.
मरदह ग्राम सभा में सामुदायिक बैठक कर गाजीपुर मोबाइल वाणी के प्रबंधन महोदय ने पूरी जानकारी दी लोगों ने ग्रामवाणी की इस नेक पहल की सराहना की जिसके द्वारा गाजीपुर मोबाइल वाणी जारी कर समुदाय के लोगों को निःषुल्क जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है
गाजीपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार आज कई थानों में चेकिंग अभियान चलाकर हेलमेट न पहनने वाले वह तीन सवारी की चेकिंग कर चालान काटी गई जिसे देख लगभग 500 मीटर दूरी से ही वाहन चालक गाड़ी मोड़ कर भागते नजर आए सुने पूरी जानकारी......
गाजीपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर आज दुल्लाहपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी जी ने बताया कि बिना हेलमेट गाडी चलाने वालों की चालान काटी गई है और लोगों को जागरूक भी किया गया कि हमेशा हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलायें जिससे दुर्घटना होने पर बच सकें साथ ही लगभग 20 से ज्यादा चालान हेलमेट न पहनने व 3 सवारी वालों की चालान काटी गई है ।
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे काफी सुविधाएं देती है। रेलवे सस्ते में सफर कराने के साथ अपने यात्रियों की जेब का भी ख्याल रखती है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हमें रेलवे की सुविधाओं के बारे में पता ही नहीं होता। आज हम आपको रेलवे की एक ऐसी ही सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत मात्र 25 रुपए खर्च करने पर आप हजारों रुपए बचा सकते हैं। रूम बुक करने के लिए देने होंगे इतने पैसे भारतीय रेलवे यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर सस्ते में रूम बुक करने की सुविधा देती है। ये रूम एसी और नॉन एसी विकल्प के साथ सिंगल, डबल बेड और शयनकक्ष के रूप में भी उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 25 रुपए है। IRCTC की वेबसाइट के जरिए अगर आप तीन घंटे के लिए रूम बुक करना चाहते हैं, तो आपको 25 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं सात से नौ घंटे के लिए 50 रुपए, 10 से 12 घंटे के लिए 60 रुपए, 13 से 15 घंटे के लिए 70 रुपए, 16 से 18 घंटे के लिए 80 रुपए और 19 से 21 घंटे के लिए 90 रुपए देने होंगे। 24 घंटे की बुकिंग पर 100 रुपए और 48 घंटे की बुकिंग पर 200 रुपए तक चार्ज लगता है। यदि आप रूम बुकिंग का पेमेंट डिजिटली करते हैं तो आपको 5 रुपए की छूट भी मिलती है। कैसे करें बुकिंग रिटारिंग रूम बुक करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां अपने यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए अपना अकाउंट खोलें। अकाउंट खुलने के बाद आपको अपने टिकट का PNR नंबर डालना होगा। उसके बाद आप अपने मुताबिक रिटारिंग रूम बुक कर सकते हैं।