उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड के जलालाबाद से प्रमोद वर्मा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रीना से हुई। रीना कहती है कि उनके घर में एक नौ माह का बच्चा है। केवल एक बार ही आँगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार मिला ,अब चार माह से नहीं मिल रहा है। इससे समस्या हो रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड के जलालाबाद से प्रमोद वर्मा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनसा से हुई। मनसा कहती है कि उनके घर में तीन छोटे बच्चे है जिनकी उम्र 0 से 6 वर्ष है। उन्हें पांच महीने से आँगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार नहीं मिल रहा है। राशन नहीं मिलने से समस्या हो रही है

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनिया प्रखंड से प्रमोद वर्मा की बातचीत ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से जलालाबाद निवासी दुलारी देवी से हुई। दुलारी देवी कहती है कि उन्हें पेंशन नहीं मिल रहा है। आधार कार्ड में लिखित नाम अनुसार इनका पेंशन पोर्टल में नाम नहीं है। केवाईसी नहीं होने के कारण इनको पेंशन नहीं मिल रही है

जलालाबाद ग्राम सभा से गोपाल शर्मा ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पानी की टंकी खराब होने से पानी की किल्ल्त हो गई है। इससे लोगों को पानी की समस्या हो रही है।

जलालाबाद ग्राम सभा से राहुल चौधरी ने ग़ाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पिछले पंद्रह दिन से पानी की समस्या हो रही है। साथ ही गर्मी के बढ़ जाने से भी लोगों को पानी की जरुरत होती है लेकिन पानी की सुविधा नहीं है। बिजली की भी समस्या हो रही है। बिजली भी नहीं रहती है। अगर बिजली रही भी तो वोल्टेज बहुत कम रहता है जिससे समस्या होती है।

जखनिया क्षेत्र जलालाबाद में स्मार्टपुर डिजिटल सेंटर का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रबंधक रामअवध कुशवाहा डॉ अनिल मौर्या समाजसेवी मनीष साहू के हाथों द्वारा फीता काटकर सेंटर की एंट्री हुई तथा उन्होंने अपने संबोधन में बताएं कि सबसे खुशी की बात है कि हमारे गांव में जो सुविधा उपलब्ध हो रही है उससे हमारे बच्चों को अच्छी कंप्यूटर की शिक्षा मिल सकती है जिसमें हमारे गांव का विकास और होगा जो जो सुविधाएं उपलब्ध है। उसका लाभ हर ग्रामीण को मिलेगा और डायरेक्टर प्रमोद वर्मा के रेख देख मे कार्यक्रम चला तथा इनका कहना है कि स्मार्टपुर से जो सुविधा है वह हमारे यहां से आय जाति निवास जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र हेल्थ कार्ड श्रम कार्ड पेंशन ऑनलाइन तथा टिकट बुकिंग का भी सुविधा है। दृष्टि कोचिंग के अध्यापक राजेश कुमार यादव जिला पंचायत प्रत्याशी उत्कर्ष पांडे इत्यादी और गांव के माननीय लोग भी उपस्थित थे।

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में चल रही शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त हुई विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें...........

गाजीपुर जनपद के आदर्श बाजार काशीराम आवास हुसैनपुर में पिछले कई दिनों से पानी का मोटर जल गया है जिसके कारण दर्जनों घरों में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है इसी संदर्भ में हम बात करते हैं वहां के एक निवासी से और जानते हैं पूरी जानकारी पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर

जनपद - गाजीपुर दूल्लहपुर क्षेत्र राधाकृष्णन प्रशिक्षण संस्थान जलालाबाद गाजीपुर में स्वीप सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का अभियान ,मास्टर ट्रेनर प्रवक्ता डायट हरिओम प्रताप यादव एवं प्रबंधक डॉ ललन सिंह यादव के निर्देशानुसार इस मतदाता जागरूकता में स्लोगन प्रतियोगिता तथा मतदाता साक्षरता क्लब डीएलएड प्रश्नों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...

विरनो- स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के भड्सर गांव स्थित मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण उप केंद्र बन्द कर दिये जाने से क्षेत्र की प्रसव महिलाओं को होगी परेशानी। बताते चलें कि यह मातृ शिशु कल्याण केंद्र का निर्माण 1979-80 ई0 में हुआ था। जो काफी जर्जर हो चुका है. और छत का चपड़ा रुक-रुक कर अचानक गिरता रहता है. जिसको लेकर स्वस्थ्य कर्मी व प्रसव महिलाओं को हमेशा भय बना रहता है। कभी भी आकस्मिक घटना घट सकती है। जिसके कारण अब यहां के महिला कर्मचारियों को प्रसव कराने के लिए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विरनो के लिए आदेशित किया गया है। अब भड्सर शिशु उप केंद्र का प्रसव व अन्य कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विरनो पर होगा। यह जानकारी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा0 मनोज कुमार ने दी है। लेकिन बताते चलें कि दर्जनों गांव की महिलाएं प्रसव के लिए इस नजदीकी केंद्र पर आती थीं। अब उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यहां तो रात में भी इमरजेन्सी प्रसव सेवा के लिए आती थीं और सवास्थ्य लाभ लेकर अपने घर चली जाती थी। लेकिन अब उन्हें बहुत ही परेशानी झेलनी पड़ेगी। जबकि यह विरनो ब्लाक का नम्बर एक का शिशु प्रसव केंद्र था। जिसका जनपद में भी इस केंद्र का नाम कार्य को लेकर लिया जाता है।