Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दोस्तों,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के हक़ की बात कड़ी मे आप का स्वागत है।जैसा की आप जानते हैं इस महीने हम बात कार्यक्रम में हम बात कर रहे है पीडीसी यानी जन वितरण प्रणाली के बारे में।तो आइये सुनते हैं गाजीपुर में चल रहे जन वितरण प्रणाली के बारे में लोगों की राय। तो दोस्तों, आपके क्षेत्र में क्या हाल है जन वितरण प्रणाली का। क्या आपने कभी किसी की मदद की है राशन कार्ड के लिए आवेदन कराने में। कैसा रहा आपका अनुभव कितना मुश्किल है राशन कार्ड बनवाना और कार्ड बनवाने के बाद जो राशन मिलती है। तो क्या उसकी गुणवक्ता सही रहती है

Transcript Unavailable.

दिल्ली एन.सी.आर के कापसहेड़ा से पुजारी तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि देखा जाता हैं कि मज़दूर पलायन कर रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य जाते हैं जहा पर उनका शोषण होता हैं। सरकार इस पर ध्यान दे। हर एक राज्य के सरकार अपने राज्यों में रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए। उचित वेतन रखे ताकि मज़दूरों को रोजगार के अभाव में पलायन न करना पड़े और अपने ही राज्य में रोजगार पाए।

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला से टेकनारायण प्रसाद झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि जो मज़दूर दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं, वहाँ उनके साथ शोषण व अत्याचार किया जाता हैं और जाति के नाम पर भी उनके साथ भेदभाव होते हैं। इसके कारण प्रवासियों को काफ़ी कठिनाइयाँ आती हैं। अन्य राज्य जाने से उनमें असहजता की भावना आ जाती हैं जिसके कारण वो भेदभाव,शोषण आती होने के भय में अपने जीवन व्यतीत करते हैं। हर राज्य के सरकार को उन्ही के राज्य में रोजगार के माध्यम को बढ़ाना चाहिए ताकि मज़दूर अपने स्थान में अपने लोगों के बीच में कम मज़दूरी में ही सही पर सुरक्षित रह कर शांतिपूर्ण ढंग से कार्य कर सके।

गुजरात मे हो रहे श्रम अत्याचार को लेकर,जो बात कहि गई,शायद नया अंदाज में ,हमारे समाज मे इस तरह सोचने वाले दीदी भी है हमे आज महसूस हुआ कि बिहार के सम्मान के खातिर सभी को एक जुट होंकर लड़ना पड़ेगा

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.