तय समय में समस्या का निराकरण न होने व सेवा न मिलने पर बिजली कंपनियों को उपभोक्ताओं को हर्जाना देना होगा अलग-अलग समस्याओं व सेवाओं के लिए हर्जाना की राशि तय की गई है इसके लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग ने स्टैंडर्ड ऑफ परफॉर्मेंस रेगुलेशन 2019 का मसौदा तैयार कराया है इस पर बुधवार को आयोग ने जनसुनवाई की दिलचस्प बात यह रही कि इतने अहम मुद्दे पर जनसुनवाई में पावर कारपोरेशन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा कौन सी समस्या पर कितना मिलेगा हर्जाना वोल्टेज का उतार-चढ़ाव नए कनेक्शन देने में देरी अंडर ग्राउंड केबल ब्रेकडाउन पर मिलेंगे ₹100 प्रतिदिन मीटर रीडिंग के मामले में हर्जाना होगा ₹200 प्रतिदिन खराब मीटर बदलना बिलिंग शिकायत लोड घटना बढ़ाना कॉल सेंटर से रिस्पांस ना मिलना इस पर हर्जाने की रकम होगी ₹50 प्रतिदिन ट्रांसफार्मर फेल ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में शिकायत के बाद निर्धारित तिथि में ट्रांसफार्मर न बदलने पर बिजली कंपनियों को उपभोक्ताओं को ₹150 प्रतिदिन के हिसाब से हर्जाना देना होगा
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में शादी समारोह में फिर से डीजे की धुन पर थिरकने का रास्ता साफ कर दिया है शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें प्रदेश के अंदर डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी 20 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण के मद्देनजर राज्य में डीजे चलाने पर रोक लगा दी थी एक पेशेवर डिस्क जॉकी समूह ने हाईकोर्ट के आदेश को संविधान के अनुच्छेद 16 का उल्लंघन बताते हुए इसके चलते अपने बेरोजगार हो जाने की दुहाई दी दावा किया कि हाईकोर्ट में जिस याचिका पर आदेश सुनाया था उसमें एक खास इलाके की शिकायत की गई थी पीठ ने यूपी सरकार को याचिकाकर्ताओं की आवेदन पर गौर कर उन्हें डीजे बजाने की इजाजत देने का आदेश दिया है अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी
दुल्लापुर गाजीपुर बाजार स्थित सिलाई की दुकान वहोम्योपैथिक क्लीनिक में शटर तोड़कर लाखों का सामान लेकर चंपत हो गए इसी क्रम में आपको बताते चलें बहादुर भारती पिता का नाम मुसाफिर राम जिनकी दुल्लापुर बाजार में सिलाई की दुकान है तथा पड़ोस में होम्योपैथिक क्लीनिक है होम्योपैथिक क्लीनिक के संचालक प्रमोद सिंह जो कि जो जमा सड़ा गांव के रहने वाले उपयुक्त व्यक्तियों के कथना अनुसार दोनों लोग बहादुर भारती और प्रमोद सिंह शाम को अपनी अपनी दुकान बंद कर घर को चले गए रात में अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर ₹60000 नगद एक एलसीडी टीवी तथा ग्राहकों का बना बनाया 25 सेठ कपड़ा कथा होम्योपैथिक की दुकान से ₹15000 नगद तथा बाइक का पेपर लेकर फरार हो गए दुकानदार जब अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो अवाक रह गया तथा इस घटना की तहरीर थाने पे दी जिसमें दो व्यक्तियों के ऊपर संदेह व्यक्त किया गया है
प्रदेश कैबिनेट ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष में संशोधनों को मंजूरी दे दी है इससे को से लाभ पाने की पात्रता में अधिक से अधिक लोग आ सकेंगे चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की आरोग्य निधि के अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा कोष स्थापित है इसमें व्यवस्था है कि बीपीएल कार्ड न होने की दशा में डीएम द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र मान्य होगा प्रतिबंध यह है की परिवार की आय समस्त स्रोतों से ₹24000 से अधिक न हो अथवा उस समय गरीबी रेखा के लिए निश्चित धन राशि के समतुल्य हो ऐसे लोगों का इलाज के लिए कोष से मदद दी जा सकती है इधर बीपीएल की आय सीमा बढ़ चुकी है ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल की सीमा ₹46000 और शहरी क्षेत्र में ₹56500 है कैबिनेट में अब कोष से इलाज के लिए ग्रामीण क्षेत्र में बीपीएल की सीमा ₹46000 और शहरी क्षेत्र में ₹56500 कर दिए जिन लोगों के पास बीपीएल प्रमाण पत्र नहीं है पेट ही पहले की तरह इसका लाभ पा सकेंगे बशर्ते जिला अधिकारी के अस्तर से संबंधित रोगी के परिवार की समस्त स्रोतों से आए उस समय बीपीएल के लिए निर्धारित राशि से अधिक ना हो
दुल्लापुर गाजीपुर विकासखंड जखनियां अंतर्गत पढ़ने वाले ग्राम देवा दुल्लापुर सहित तमाम पड़ोसी गांव में मौसम के परिवर्तन व बारिश से हुए जलजमाव के बाद अब संक्रामक बीमारियों ने अपने पांव फैलाना शुरू कर दिया है इसी क्रम में आपको बताते चलें की देवा दुल्लापुर सहित तमाम गांव में मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है इधर सरकारी तंत्र या ग्राम सभा के स्तर की बात करें तो आपको बता दें कि लगभग 20 वर्ष से न तो किसी दवा का छिड़काव किया गया ना तो किसी पाउडर का जिससे मच्छरों की दिन पर दिन पड़ रही आबादी पर रोक लग सके दोस्तों आगे आपको बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग के उदासीन रवैया से पड़ोसी गांव हरदासपुर में डेंगू की कहर से एक महिला की मौत भी हो चुकी है साथी साथ पड़ोसी गांव मलेरिया वायरल फीवर की चपेट में है ऐसे में अब भी स्वास्थ्य विभाग अपनी कुंभकरण की नींद से नहीं जाएगा तो ना जाने कितने लोग मलेरिया व संक्रामक रोगों से अपनी जान गंवा बैठेंगे
विकासखंड जखनियां अंतर्गत दुल्लापुर एवं देवा गांव निवासी स्वच्छ पेयजल के लिए आस लगाए बैठे हैं समाजवादी पार्टी के शासनकाल में देवा गांव के प्राचीन पोखरे पर पानी टंकी के निर्माण का कार्य शुरू हुआ तथा 5 से 6 महीने पहले पूरा भी हो गया तथा टंकी में पानी भरने की दिशा में लगने वाला मोटर भी चालू हो गया परंतु पाइप लाइन बिछाने का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है टंकी से मुख्य पाइप को सड़क तक बिछाकर छोड़ने के बाद एस एच 67 पर जलालाबाद चौराहे से लेकर दुल्लापुर तक पाइप तो बिछा दिया गया परंतु मुख्य पाइप से कनेक्शन न हो पाने के कारण व घरों को आपूर्ति दिए जाने वाले कनेक्शन के कारण अभी तक पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो सकी है ग्राम वासियों को यह चिंता सता रही है कि कहीं आने वाली गर्मी तक पेयजल आपूर्ति की दिशा में हो रही गति का यही हाल रहा तो भीषण गर्मी में लोगों को तेजल के लिए फिर से बेहाल ना होना पड़े
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन कर्मियों द्वारा पीएफ घोटाले के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में 48 घंटे की चल रही हड़ताल का असर गाजीपुर के विकासखंड जखनियां अंतर्गत पड़ने वाले दुल्लापुर सहित तमाम गांव में दिखाई दे रहा है 18 11 2019 को सुबह से शाम लगभग 7:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद थी शाम 7:00 बजे के बाद घरों में बिजली के दर्शन हुए ठीक इसी तर्ज पर 19 11 2019 को भी सुबह से बिजली की कटौती अब तक जारी है ऐसे में एक तो लोगों की दिनचर्या पर प्रभाव पड़ रहा है साथ ही साथ बिजली आधारित है रोजगार धंधे बंद हैं ऐसे में दोस्तों अगर घोटाले बाजों पर कार्यवाही करके कर्मचारियों को के डूब रहे पैसों का हिसाब नहीं दिया गया तो अनेकों विभागों में भी अगर इसी तरह के घोटाले उजागर होते रहे तो आए दिन जनता को हड़ताल से तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा दोस्तों इस देश में जनता ही सबसे गरीब असहाय है क्योंकि करती है सरकारी और भोग ता है आमजन तो दोस्तों ऐसे में हुई ना वही बात की धोबी से ना पारे तो गधे का कान उखाड़े क्योंकि मंत्रियों और शीर्ष पर बैठे अधिकारी तो साहब जरनेटर और एसी में रहते हैं बिजली का काम गरीब जनता का है तो शीर्ष पर बैठे अधिकारियों और मंत्रियों का तो कोई कुछ नहीं कर सकता इसलिए जनता का कान यह कर्मचारी संगठनउखाड़गे
घरों में गमले की शोभा बढ़ाने वाला गेंदे का फूल केवल देखने में ही सुंदर नहीं होता बल्कि इसका इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है गेंदे के फूल में एंटीबायोटिक गुण है इसमें ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो कई बीमारियों में फायदेमंद साबित होते हैं गेंदे के फूल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो दर्द को आराम दिलाते हैं घाव भरने में भी या कारगर औषधि अल्सर की समस्या मैं गेंदे के फूल की चाय पीना फायदेमंद होता है गेंदे के पौधों में कैंसर से लड़ने की शक्ति होती है बुखार में भी गेंदे का फूल गुणकारी होता है इसके पत्तों का काढ़ा बनाकर सेवन करने से पथरी निकल जाती है काली मिर्च के साथ गेंदे का पत्ता पीसकर पीने से पाइल्स में भी लाभ होता है और दमा जैसी बीमारियों में भी इसके प्रयोग से लाभ होता है गेंदे के पत्तों का रस कान में डालने से कान दर्द खत्म हो जाता है डालने से कान का दर्द खत्म हो जाता है
राजकीय आईटीआई गाजीपुर में उन तमाम आईटीआई परीक्षा पास अभ्यर्थियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन 20 नवंबर को गाजीपुर आईटीआई के प्रांगण में किया गया है अतः ऐसे सभी आईटीआई पास अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त करने के लिए 20 नवंबर को गाजीपुर आईटीआई प्रांगण में पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है समय से पहुंचकर आईटीआई प्रांगण में फार्म प्राप्त कर उसे भरकर संबंधित स्टाल पर जमा कर संबंधित टेस्ट को पास करने के बाद आपको रोजगार मुहैया हो सकेगा
50 की उम्र पर बी आर यस वही 50 की उम्र तक नौकरी देने का कोर्ट का फरमान गले के नीचे नहीं उतर रहा दोस्तों एक तरफ सरकार 50 की उम्र पर पहुंचने या पार करने वालों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने की पेशकश कर रही है वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट विशिष्ट बीटीसी की योग्यता रखने वालों की नियुक्ति की उम्र 50 साल करने का फरमान जारी कर दिया है दोस्तों सरकार द्वारा संचालित तमाम संस्थाओं उपक्रमों में कार्यरत कर्मचारियों जिनकी उम्र 50 साल के आसपास है ऐसे लोगों को अक्षम समझकर सरकार की पेशकश स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति वही 50 साल के अभ्यर्थियों की नियुक्ति क्या अन्याय नहीं है