पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को मौसम ने यू-टर्न ले लिया है। कहीं बूंदाबादी तो कहीं झमाझम बारिश हुई है। और सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे और सुबह से बारिश हो रही है। पिछले चार दिनों से बनारस में धूप हो रहीं थी । तो वही रविवार को भी दिन में तेज धूप निकली थी लेकिन दोपहर बाद मौसम बदल गया। हवा चलने लगी और बादल छा गए। देर शाम बारिश शुरू हो गई। रात करीब दस आधे घंटे हल्की बारिश हुई। और कई स्थानों पर बूंदाबादी हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में रोहनिया में बूंदाबादी हुई तो करीब आधे घंटे बारिश हुई। सोमवार सुबह वाराणसी में बारिश हो रही है। वही तापमान में हुई गिरावट दिन में पुरवा हवा चल रही । दिन का तापमान सामान्य रहा तो वही रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहा।