बरेका ने जनवरी में सर्वाधिक 55 इंजन बनाकर कीर्तिमान कायम किया है। इससे पिछले साल जून में 51 इंजन बनाने का रिकॉर्ड भी टूट गया है। इस महीने तक 460 विद्युत इंजन के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 379 लोको बनाए हैं। अब 60 दिन में 81 इंजन बनाने में अधिकारी-कर्मचारी जुट गए हैं। इस वित्तीय वर्ष में बनारस रेल इंजन कारखाना ने छह हजार एचपी क्षमता के 460 लोको बनाने का लक्ष्य है। यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लगभग 25 फीसदी ज्यादा है। अडाणी समूह, एनटीपीसी आदि कम्पनियों के ऑर्डर पर बरेका डीजल इंजन बनाने में जुटा है। महाप्रबंधक बासुदेव पांडा बरेका कर्मशाला पहुंचे और टीम की हौसला बढ़ाया और इस उपलब्धि के लिए लोको डिवीजन को पचास हजार, इंजन डिवीजन को दस हजार और स्टोर डिपो को पांच हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की।