बिरनो= क्षेत्र बद्धोपुर भैरोपुर शिव मंदिर पर एक दिन पहले कीर्तन रामायण पाठ के साथ-साथ खिचड़ी बाल भोज का आयोजन किया जाता है आगे बताते चलें कि हर साल की भांति इस साल भी महा मकर संक्रांति यानी खिचड़ी पर्व पर बाल भोज का आयोजन किया गया है यह जानकारी मंदिर के मठाधीश व कमेटी के अध्यक्ष वशिष्ठ सिंह व उपाध्यक्ष महंत जोगिंदर मौर्य ने दी और बताएं कि यह कमेटी की सहयोग से कार्य किया जाता है तथा क्षेत्र के सभी महानुभावी हजारों की संख्या में एकत्रित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं