वाराणसी इन दोनों युवाओं के पतंग उड़ाने से चाइनीज मंजे का कर जारी है युवा पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज मंजे का उपयोग कर रहे हैं जिससे रोड पर चलते हुए लोग भी चपेट में आ जा रहे हैं हालांकि सरकार ने चाइनीस मांझा को पूरी तरह से बैन किया हुआ है लेकिन बाजारों में चाइनीस मांझा दुकानदारों द्वारा खुलेआम भी बचा जा रहा है हाल ही की घटना आदित्य रस्तोगी 19 वर्ष निवासी लल्लापुरा की चाइनीस मजे से गले पर गंभीर चोट आई आदित्य रस्तोगी डीएवी कॉलेज वाराणसी का छात्र है जो आज लहुराबीर के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया वहां लोगों ने तुरंत आदित्य रस्तोगी को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में उपचार के लिए भर्ती कराया