वाराणसी में फाइलेरिया उन्मूलन में सहयोग को लेकर पार्षदों ने ली शपथ वाराणसी। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद के जैतपुरा व चोलापुर में 10 फरवरी से ट्रिपल ड्रग थेरेपी आईडीए अभियान चलाकर आमजन को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी । इसी के मद्देनजर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । बुधवार को आदमपुर जोन नगर निगम कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूएचओ, सीफार व पीसीआई संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।