बिरनो= मनिहारी क्षेत्र बद्धुपुर दिलवाल पट्टी ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में आयोजन किया गया आगे बताते चलें की मुख्य अतिथि अभिनव सिन्हा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया इस अवसर पर बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल भी दिया गया तथा जिले के हर विभाग का स्टाल अपने-अपने कार्य को सफल बनाए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज के साथ-साथ मरीजों को दवा वितरित किया गया तथा कृषि विभाग ने अपनी तकनीक के अनुसार मोटे-मोटे अनाज पैदावार करने की किसानों को तकनीक बताई इस कार्यक्रम को संबोधित मुख्य अतिथि करते हुए बताएं कि देश को आजाद 75 साल हो गए लेकिन पहली बार ऐसी सरकार आई जो गांव-गांव में जरूरतमंदों के हिसाब से योजना दिया किसान सम्मन निधि योजना उजाला योजना आयुष्मान योजना विधवा पेंशन विकलांग पेंशन सहित बहुत सी योजना है जो हर घर में मिल रहा है खास कर चार जातियों को विकास पर बात चल रही है जिसमें महिला किसान गरीब तथा युवा है और योजना विकसित भारत संकल्प योजना के संचालन से सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ मिलना चाहिए इस मौके पर भाजपा नेता अवधेस राजभर दीपक सिंह मन्नू राजभर संकटा मिश्रा दुर्गेश सिंह सुशील समाजसेवी सत्येंद्र सिंह प्रमोद सिंह कार्तिक प्रधान अमरजीत प्रधान दुर्ग विजय मदन राजभर रामरतन चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं आशा बहू उपस्थित थीं अध्यक्षता कर रहे लहजू कुशवाहा वह संचालन आकाश राजभर पूर्व प्रधान बद्धोपुर आए हुए लोगों का प्रति आभार प्रकट व्यक्त किया ग्राम प्रधान गुड्डू राजभर ने !