यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचलनिक सुगमता हेतु मूलभूत ढाँचे में विस्तार के क्रम में आज 20 अक्टूबर,2023 को भटनी-औड़िहार दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत भटनी-पिवीकोल हाल्ट (किमी सं-2.55 से किमी सं 5.94 तक) कट कनेक्शन समेत रेल खंड का संरक्षा निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल श्री मनोज अरोड़ा द्वारा सम्पन्न किया गया।