जखनियां ब्लाक संसाधन केंद्र के सभागार में आज सुबह 12:00 बजे से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह ने आज 140 विद्यालयों को 276 टेबलेट वितरित किए। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा कि जब से प्रदेश और देश में डबल इंजन की सरकार बनी है शिक्षा को मजबूत कड़ी से जोडी गई है। आज शिक्षा दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की है जो विद्यालय तकनीकी सुविधाओं से वंचित रहे हैं वहां भी टैबलेट से हाजिरी तथा बच्चों की पढ़ाई भी कराई जाएगी। जिससे बच्चों को एक से बढ़कर एक कंटेंट टैबलेट के माध्यम से मिलेंगे। सीएम योगी जी लगातार प्रदेश में शिक्षा को उज्जवल बनाने के लिए तत्पर है। खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने कहा कि यह टैबलेट पार्षदीय विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों के लिए मिल का पत्थर साबित होगी। खंड शिक्षा अधिकारी निर्लेंदु चौधरी ने बताया कि छात्र संख्या के अनुपात के हिसाब से टैबलेट का आज वितरण किया गया है ।काफी दिनों से शिक्षकों की मांग थी की टेबलेट होती तो बच्चों को अच्छे कंटेंट पढ़ाई जाती ।इस मौके पर अखिलानंद सिंह, मनोज सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरेंद्र यादव, परमानंद चौहान, रामजन्म यादव ,अखिलेश तिवारी, राधेश्याम यादव, कैलाश यादव, संजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।