जखनियाँ-गाजीपुर,आज गाजीपुर जनपद के जखनियाँ विकास खण्ड अंतर्गत सबसे बड़े गाँव जलालाबाद में मुख्य अतिथि के मुकुट पूजन के बाद नारद मोह के साथ हुई शुरू। जलालाबाद में नवरात्रि के पहले दिन से दशहरा पर्व रावण दहन तक बड़े ही धूमधाम से रामलीला कराई जाती है जिसकी शुरुआत नवरात्र के पहले दिन ग्राम प्रधान सुनीता देवी व प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर चौहान व अन्य गण मान्य के द्वारा मुकुट पूजन के साथ शुरू किया गया जिस कार्यक्रम में भगवान राम के आरती गीत के बाद नारद मोह से रामलीला प्रारंभ की गई जहाँ लगभग प्रतिदिन सैकड़ो महिला-पुरूष की भीड़ लगती हैं सभी लोग प्रभु श्री राम का दर्शन पूजन व रामलीला का आनन्द लेते हैं इस रामलीला में हिन्दू-मुस्लिम सभी लोग रामायण के कलाकारों का किरदार निभाते हैं ।