कासिमाबाद: कासिमाबाद क्षेत्र के शाहपुर उसरी गांव के ग्रामीण बुधवार को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर गांव में राशन के दुकान के लिए बुलाई गई बैठक को निरस्त का मांग किया। ग्रामीणों की मांग पर उप जिलाधिकारी राजेश प्रसाद ने बुधवार को बुलाई गई बैठक को निरस्त करते हुए दूसरी तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया मालूम हो की कासिमाबाद विकासखंड शाहपुर उसरी ग्राम पंचायत की उचित दर विक्रेता की दुकान पूर्व में उप जिलाधिकारी के द्वारा अनियमितता पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है। बुधवार को नई दुकान के लिए पंचायत भवन पर खुली बैठक बुलाई गई थी ।इस बैठक में ग्रामीणों का आरोप है की बंद कमरे में ग्राम प्रधान द्वारा अपने चहेते को राशन दुकान दिलवाने के लिए हस्ताक्षर कराया जा रहे थे ।इसकी भनक बाहर बैठे सैकड़ो ग्रामीणों को लगी तो हंगामा करने लगे ।हंगामा देखकर तहसील और ब्लॉक कर्मचारी कार्रवाई पूरा किए बगैर वापस लौट गए ।ग्रामीणों को प्रधान की मिली भगत से तहसील और ब्लॉक से आए हुए अधिकारी कही नई दुकान चयनित ना कर दें। इसको लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने बुधवार की दोपहर बाद तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे और मांग कर रहे थे कि ग्राम प्रधान द्वारा आज की खुली बैठक में दबंगई कर रहे थे। आज की बैठक निरस्त कर गांव के पठनपुरा स्थित शिव मंदिर या प्राथमिक विद्यालय पर दूसरी तिथि तय कर खुली बैठक कराकर दुकान का चयन किया जाए ।ग्रामीणों की मांग को उप जिलाधिकारी राजेश प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए आज की खुली बैठक को निरस्त कर दिया है। तथा पूर्ति निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप त्रिपाठी को निर्देश दिया कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार निर्धारित जगह पर दूसरी तिथि तय कर निष्पक्ष और पारदर्शी खुली बैठक कराकर दुकान चयनित करावे। इस प्रदर्शन में रमाकांत ,अनिल कुमार रवि यादव, रमेश सिंह यादव ,रामवचन यादव ,उषा देवी पंचम देवी ,शोभा देवी मंजू देवी, कमला देवी, मीरा देवी, रिंकू देवी, इंदु देवी, मंगरी देवी, लीलावती देवी रामवती देवी, कमलावती देवी, मीना देवी ,शिवकुमार, ईश्वर देवराम, सुखराम प्रदीप राम, चंद्रा देवी आदि महिलाएं शामिल रही