बेसिक शिक्षा विभाग गाजीपुर द्वारा मध्यान भोजन योजना अंतर्गत संचालित जनपद स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता 2022- 23 का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गाजीपुर में संपन्न हुआ। शासन के निर्देशानुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पाक कला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें जनपद गाजीपुर के प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र से पाक कला में निपुण कुल 30 रसोइयों का चयन ब्लॉक स्तर पर प्रखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा कर प्रतियोगिता की गई।