कामरेड नेता जफर आब्दी के निधन से शोक की लहर दुल्लहपुर गाजीपुर। जखनिया सीपीएम के कार्यालय पर आज सीपीएम के वरिष्ठ नेता जफर आब्दी एक हफ्ता पूर्व गाजीपुर में अज्ञात वाहन के धक्के से घायल हुए थे जिनको वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था। जिनकी आज सुबह निधन हो गई। जफर आब्दी 65 वर्ष के हो चुके थे। जिन्होंने अपने जीते जी तमाम आंदोलनों में भाग लिए और वामपंथी दलों में भी कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में सीपीएम के जिला कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में थे। जिनके निधन से वामपंथी दलों में शोक की लहर है। आज जिला सचिव विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।इस मौके पर विनोद यादव, रामअवध मास्टर, सुरेंद्र राम, शीला देवी, पूनम देवी,गुड्डू सहित अन्य लोग रहे।