उत्तर प्रदेश राज्य के जिला ग़ाज़ीपुर से उपेन्द्र कुमार ने मौसम परिवर्तन के विषय पर विमल कीर्ति कुमार से साक्षात्कार लिया। विमल ने बताया मौसम परिवर्तन सर्दी के समय पर सर्दी नहीं पड़ रही गर्मी के समय पड़। मौसम परिवर्तन से फसल की पैदावार भी घट रही है रही है इस वजह से किसान रासायनिक खाद और कीटनाशक का प्रयोग कर रहा है जिससे मानव के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है और लोगो को सर्दी,जुकाम ,डेंगू जैसी बीमारिया हो रही है