सैदपुर। नगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय पर भारत के पूर्व रक्षा मंत्री व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख हीरा सिंह यादव समेत सपा के वरिष्ठ नेता देवराज सिंह ठाकुर व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनीष यादव के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। जहां पर सपा के भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित और माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात नारे लगाते हुए कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा, मुलायम सिंह का नाम रहेगा।’ देवराज सिंह ठाकुर ने कहा कि धरतीपुत्र के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव वास्तविक जीवन में धरतीपुत्र ही रहे और वो जीवनपर्यंत जमीन से जुड़े नेता रहे। सादगी से भरपूर नेताजी की जीवन सिर्फ सपाईयों के लिए नहीं, बल्कि हर पार्टी के लोगों के लिए आदर्श है। हीरा यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव
