गुलालसराय निवासी अमीचंद राम जो सफाईकर्मी हैं, वे ड्यूटी कर अपने घर जा रहे थे। कि मऊ से गाज़ीपुर की तरफ तेज रफ्तार जा रही इनोवा ने बाईक में टक्कर मार दिया। जिससे सफाईकर्मी बाईक सहित कुछ दूर पर जा गिरा। और टक्कर की तेज आवाज सुनते ही लोग घटना स्थल पर दौड़ पड़े। आनन-फानन में ग्रामीणों की सहायता से परिजनों ने घायल अमीचन्द को मऊ जनपद के प्रकाश हॉस्पिटल में बेहोशी की हालत में भर्ती कराया था। हालत खराब होने पर घायल को चिकित्सकों ने ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रिफर कर दिया।