ग़ाज़ीपुर के करंडा से राकेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से गौतम से बात कर रहें हैं, गौतम का कहना यही की कोरोना काल में अठारह साल से निचे को वैक्सीन नहीं लग रही थी लेकिन ऐसा नहीं है तो अब ये वैक्सीन लगवा लेंगे तथा इनका कहना है की खाने से पहले हाथों को ज़रूर धोएं।