उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव में आज शाम 5बजे धान की रोपाई कर खेत से बाहर आकर हाथ -पैर धो रही थी ,जहां खेत में लगे कटीले तार में आ रही बिजली के सम्पर्क में आ गई और जिसमे लिपट कर तत्काल गुड़िया उर्फ सोनी सरोज की मौत हो गई।