उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड के जलालाबाद से प्रमोद वर्मा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आरज़ू से हुई। आरज़ू कहते है कि उनकी माता पार्वती का पिछले 6 महीने से विधवा पेंशन नहीं आ रही है,उन्होंने केवाईसी भी करवाया हुआ है जिससे उनके घर पर काफी समस्या हो रही है।उनकी दवा के लिए पेंशन की आवश्यकता पड़ती है।