विरनो - गाज़ीपुर उ0 प्र0 जर्नलिस्ट्स एशोसिएसन (उपजा) की सदस्यों की बैठक कचहरी स्थित पत्रकार प्वॉइंट पर हुई। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा के पिता वीरेंद्र कुमार मिश्रा (73) वर्ष के निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किया गया। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बैठक में प्रमुख पत्रकारों में प्रमोद राय. राजेश सिंह. अमरजीत . लल्लन सिंह यादव. सुजीत सिंह. आदि लोग रहे। बैठक की अध्यक्षता उधम सिंह ने किया।