सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल में सी-आर्म मशीन द्वारा किया गया हड्डी का सफल ऑपरेशन सुजीत कुमार सिंह गाजीपुर जिले के प्रसिद्ध मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल एवं नर्सिंग कॉलेज गाजीपुर में सी-आर्म मशीन के द्वारा टूटे पैर की हड्डी का सफल ऑपरेशन तथा प्लेटिंग किया गया। इस ऑपरेशन को वाराणसी एवं कोलकाता के प्रसिद्ध स्पाइन एवं हड्डी रोग के सर्जन डॉ. अभिनय कुमार सिंह एवं सिंह हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीम ने किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहवल निवासी निर्मला देवी पिछले 4 फरवरी को हैंडपंप से पानी लेते वक्त गिर गई थी , जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई। जबरदस्त दर्द के साथ पैरों के निचले हिस्से में काफी सूजन भी हो गई। जिसको आनन फानन में परिजन उनको जिले के प्रसिद्ध सिंह लाइफ केयर हॉस्पिटल में ले आए। जहां डॉ. राजेश कुमार सिंह (सर्जन) ने परीक्षण किया और तुरंत डॉ. अभिनय कुमार सिंह को ऑपरेशन करने के लिए कहा। तत्पश्चात डॉ. अभिनय कुमार सिंह ने उनका ऑपरेशन मार्डन उपकरण द्वारा सफलता पूर्वक किया। जिसके कारण अब मरीज पूरी तरह से ठीक है , और सिंह लाइफ केयर के चेयरमैन सहित उनकी डॉक्टर्स की टीम को धन्यवाद दिया है। डॉ. अभिनय सिंह ने बताया कि यह जिले का पहला ऑपरेशन है , जो सी-आर्म द्वारा जिले में ही किया गया। इस ऑपरेशन में मरीज का अधिक खर्च भी नहीं आया और किसी तरह की दिक्कत भी नहीं हुई है। जिसकी पूरे जिले में चर्चा का विषय बना है ।