विरनो- स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के भड्सर गांव स्थित मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण उप केंद्र बन्द कर दिये जाने से क्षेत्र की प्रसव महिलाओं को होगी परेशानी। बताते चलें कि यह मातृ शिशु कल्याण केंद्र का निर्माण 1979-80 ई0 में हुआ था। जो काफी जर्जर हो चुका है. और छत का चपड़ा रुक-रुक कर अचानक गिरता रहता है. जिसको लेकर स्वस्थ्य कर्मी व प्रसव महिलाओं को हमेशा भय बना रहता है। कभी भी आकस्मिक घटना घट सकती है। जिसके कारण अब यहां के महिला कर्मचारियों को प्रसव कराने के लिए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विरनो के लिए आदेशित किया गया है। अब भड्सर शिशु उप केंद्र का प्रसव व अन्य कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विरनो पर होगा। यह जानकारी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा0 मनोज कुमार ने दी है। लेकिन बताते चलें कि दर्जनों गांव की महिलाएं प्रसव के लिए इस नजदीकी केंद्र पर आती थीं। अब उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यहां तो रात में भी इमरजेन्सी प्रसव सेवा के लिए आती थीं और सवास्थ्य लाभ लेकर अपने घर चली जाती थी। लेकिन अब उन्हें बहुत ही परेशानी झेलनी पड़ेगी। जबकि यह विरनो ब्लाक का नम्बर एक का शिशु प्रसव केंद्र था। जिसका जनपद में भी इस केंद्र का नाम कार्य को लेकर लिया जाता है।