आज कई दिनों से चल रहा पूजन समारोह चारों तरफ गाजे-बाजे चहल-पहल रहा श्रद्धालुओं की भीड़ मेले कितना सुहाना लगता था माता बहने गीत भजन से माता का मन मोह लिया था सदियों से दुर्गा पूजा बड़े ही प्रचलित है 9 दिन मां का श्रद्धा चलता है बताया जाता है कि दसमीं को ही राम और रावण का युद्ध हुआ था और इसी में राम ने रावण को मारे थे इसी परंपरा को लेकर कहीं-कहीं मेले लगाकर रावण का पुतला फूंक कर जश्न मनाते हैं लेकिन जब माता जी की विदाई की रस्म आती है तब भक्तों ने नमभरी आंखों से मां को विदा करते हैं