उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां तहसील में अध्यात्म जगत में तीर्थस्थल का रूप ले चुके सिद्धपीठ हथियाराम मठ में शारदीय नवरात्र महोत्सव के पहले दिन गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति जी महाराज ने कलश स्थापित कर हवन पूजन का शुभारंभ किया। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा किया, तो गुरु महाराज का चरण वन्दना करके आशीर्वाद प्राप्त किया। सिद्धपीठ हथियाराम के पीठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति जी महाराज के संरक्षकत्व में नवरात्र पर्यंत चलने वाले इस वृहद अनुष्ठान में पुण्य लाभ की कामना के साथ शिष्य श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। लगभग सात सौ वर्ष प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ स्थित मां सिद्धिदात्री और बुढ़िया माता के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से शिष्य-श्रद्धालु पहुंचकर श्रद्धा भाव से देवी माता और पीठाधिपति महामंडलेश्वर भवानीनन्दन यति के चरणों में श्रद्धानवत हो रहे हैं। हरिहरात्मक पूजन के उपरांत प्रवचन करते हुए स्वामी भवानी नन्दन यति ने देवी दुर्गा की आराधना को सर्वदा फलदायक बताते हुए जनता से पूजा-पाठ और संत समागम से जुड़ने का आह्वान किया ऑडिओ क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें ..........