गाज़ीपुर ।लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी शांति-व्यवस्था की चुनौती बढ़ती जा रही है। लखनऊ और सीतापुर में बढ़ती राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पुलिस प्रशासन की निगाहें अब कई अन्य संवेदनशील जिलों पर टिकी हैं। खुफिया तंत्र को सक्रिय किए जाने के साथ ही कई जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के दिश-निर्देश दिए गए हैं। खासकर सात अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्रि और 15 अक्टूबर को दशहरा की शांति-व्यवस्था किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। यही वजह है कि इस बाद दुर्गापूजा, रामनवमी व दशहरा की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े बंदोबस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान 183 कंपनी पीएसी व पांच कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती होगी। इसे लेकर डीजीपी मुख्यालय स्तर से कई कड़े निर्देश भी जारी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा, राम नवमी व दशहरा की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। कहीं भी अफवाह फैलाने अथवा गड़बड़ी करने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस और पीएसी मुस्तैद की जाएगी। इस दौरान पांच कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेगा। इंटरनेट मीडिया की निगरानी के कड़े निर्देश दिए गए हैं।