सुजीत कुमार सिंह गाजीपुर मरदह ब्लाक क्षेत्र में ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन मरदह क्षेत्र के महाहर धाम रोड़ स्थित अटल उद्यान ( शिवांती कुंच ) मैरेज हाल  के परिसर में आज दिन शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्रिका सिंह यादव, श्रीराम राम, रामप्यारे राम ,का माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्रम् ,स्मृति चिन्ह ,छाता ,रामचरित मानस पुस्तक भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई । तथा जो कोविड काल के निर्देशानुसार मुहल्ला क्लास में अच्छा कार्य किए 101 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए , उनका उत्साह वर्धन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए , कहा कि आप सभी मिशन प्रेरणा के वह स्तंभ है , जो अपनी लगन और परिश्रम से विद्यालय की शैक्षिक व्यवस्था में सहयोग करके बदलाव लाकर गांव में भ्रमण करें । और अभिभावकों से भी संपर्क करें और उनसे संवाद स्थापित करते हुए , मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों के बारे में प्रेरित करें तथा उन्हें जागरूक करें । इस दौरान उन्होंने जनपद को प्रेरक बनाने का आह्वान किया तथा दीक्षा ऐप ,रीड अलोंग ऐप ,प्रेरणा लक्ष्य ऐप आदि संसाधनों का उपयोग करके किस तरह से हम शैक्षिक व्यवस्था को सुधार सकते हैं , इसके बारे में भी सभी को प्रेरित किया ।,जो भी कार्य और दायित्व आपको दिए गए हैं , उनका इमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें एवं जिस उद्देश्य को लेकर हम लोग यह कार्यक्रम किए , वो सफल हो और हम मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को निर्धारित अवधि में प्राप्त कर सके ।इस अवसर पर सभी अतिथिओं को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह ,बुकें भेंट कर बीईओं मरदह डा.कल्पना ने सभी को सम्मानित किया। जिसमें इस कार्यक्रम के दौरान मौके पर बीईओ रेवतीपुर, जखनियां, बाराचंवर, बिरनो, सहित मरदह के ब्लॉक  प्रमुख सीता सिंह ,प्रधान ज्योत्सना पटवा , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ मिंटू भैया  , रोहित सिंह, एवं   मरदह  खंड शिक्षा  क्षेत्र  के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित सहायक अध्यापक एवंं अध्यापिका व सम्मानित लोग मौजूद रहे ।