सदियों से चला आ रहा परंपरागत पर्व कृष्ण जन्माष्टमी आज पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा बताया जाता है कि भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण का द्वापर युग बुधवार के दिन रोहिणी नक्षत्र में भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को माता देवकी पिता वासुदेव के पुत्र के रूप में जन्म लिया था माना जाता है कि भगवान कृष्ण तीनों लोकों के 3 गुण सद्गुण रजोगुण और तमोगुण में से सदगुण के महा ज्ञानी माने जाते हैं