मरदह बाजार में मरदह से कासिमाबाद जाने वाले व मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने वाले सड़क के बीचो बीच एक ट्रक फस गया ट्रक सड़क के किनारे लंबे समय से शासन प्रशासन के द्वारा खोदे गए नाले की वजह से ट्रक हो मोड़ने में परेशानी हो रही है जिस कारण यह ट्रक सड़क के बीच में ही फस गया जिसके वजह से मरदह बाजार में आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ट्रक के फंसने की वजह से मरदह से कासिमाबाद जाने वाले व मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा ब्लॉक व गैस एजेंसी पर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बाधित है मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस को भी आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए जा रहे लोगों को भी इस ट्रक के फंसने की वजह से परेशानी हो रही है हम शासन प्रशासन से अनुरोध करते हैं की जल्द से जल्द इस ट्रक को बीच रास्ते से हटवाने की कृपा करें धन्यवाद......